मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Zelensky accuses Russia of attacking humanitarian convoy
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 मार्च 2022 (10:07 IST)

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का आरोप, रूस ने मानवीय काफिले पर किया हमला

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का आरोप, रूस ने मानवीय काफिले पर किया हमला - Zelensky accuses Russia of attacking humanitarian convoy
ल्वीव (यूक्रेन)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूसी सैन्य बलों ने मंगलवार को आवश्यक आपूर्ति लेकर मारियुपोल पहुंचने की कोशिश कर रहे एक मानवीय काफिले को न केवल रोका, बल्कि कुछ बचावकर्मियों तथा बस चालकों को बंदी भी बना लिया।

 
उन्होंने कहा कि रूस इससे पूर्व काफिले को रास्ता देने को लेकर सहमत हुआ था। जेलेंस्की ने मंगलवार रात राष्ट्र के नाम एक वीडियो संबोधन में कहा कि हम मारियुपोल के निवासियों के लिए स्थिर मानवीय गलियारे बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे लगभग सभी प्रयासों को रूस ने गोलाबारी कर या जान-बूझकर हिंसक गतिविधियों से विफल कर दिया है।

 
यूक्रेन की उपराष्ट्रपति इरिना वेरेश्चुक ने कहा कि रूसियों ने 11 बस चालकों और 4 बचावकर्मियों को उनके वाहनों के साथ कब्जे में ले लिया है। उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जेलेंस्की ने कहा कि मंगलवार को मारियुपोल से 7,000 से अधिक लोगों को निकाला गया, लेकिन शहर में लगभग 1,00,000 लोग अब भी अमानवीय परिस्थितियों में, पूर्ण नाकाबंदी के कारण भोजन, पानी, दवा के बगैर और लगातार गोलाबारी के बीच रह रहे हैं। युद्ध से पहले इस बंदरगाह शहर की आबादी 4,30,000 थी।
ये भी पढ़ें
चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र में रूस ने नष्‍ट की प्रयोगशाला, रेडियोन्यूक्लाइड पर कब्जा