शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market rises for second consecutive day
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 30 जुलाई 2025 (19:32 IST)

Share Market : सेंसेक्स 144 अंक चढ़ा, निफ्टी भी रहा बढ़त में

Stock market rises for second consecutive day
Share Market Update News : स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 144 अंक मजबूत हुआ। सेंसेक्स 143.91 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,481.86 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 33.95 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,855.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स मंगलवार को 446.93 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 140.20 अंक के लाभ में रहा था। मुख्य रूप से लॉर्सन एंड टुब्रो के शेयर में भारी लिवाली से बाजार में तेजी आई। 
 
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 143.91 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,481.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 281.01 अंक तक चढ़ गया था। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 33.95 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,855.05 अंक पर बंद हुआ।
 
विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी ने बाजार की तेजी पर अंकुश लगाया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो में 4.87 प्रतिशत की तेजी आई। इसका कारण बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी के शुद्ध लाभ में अच्छी वृद्धि है।
जून तिमाही में विदेशी बाजार से ऑर्डर में वृद्धि के कारण कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 29.8 प्रतिशत बढ़कर 3,617.19 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा, सन फार्मा, एनटीपीसी, मारुति, भारती एयरटेल, ट्रेंट और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), बजाज फिनसर्व और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,636.60 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ व्यापार समझौते को अभी अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत लगभग किसी भी अन्य देश की तुलना में ज्यादा शुल्क लगाता है।
स्कॉटलैंड से वॉशिंगटन लौटते समय मंगलवार को एयर फोर्स वन में यह पूछे जाने पर कि क्या भारत के साथ समझौता अंतिम रूप ले चुका है, ट्रंप ने कहा, नहीं, अभी अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। उन्होंने भारत के 20 से 25 प्रतिशत के बीच उच्च अमेरिकी शुल्क का सामना करने की तैयारी करने की खबरों से जुड़े सवाल पर कहा, मुझे भी ऐसा लगता है।
 
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा, मिलेजुले संकेतों के बीच बाजार सीमित दायरे में कारोबार करते हुए मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। स्थिर शुरुआत के बाद, निफ्टी पूरे सत्र के दौरान एक सीमित दायरे में रहा और अंततः 24,855.05 अंक पर बंद हुआ।
उन्होंने कहा, भारत पर संभावित शुल्क के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति के ताजा बयान और एक अगस्त की समयसीमा से पहले समझौते को अंतिम रूप देने में हो रही देरी से, व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता बनी है। इसके कारण धारणा कमजोर रही। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहे।
 
यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत टूटकर 72.19 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। सेंसेक्स मंगलवार को 446.93 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 140.20 अंक के लाभ में रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
भाजपा सांसद ने की दलाई लामा को 'भारत रत्न' देने की मांग