गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tanushree Dutta files a police complaint against Nana Patekar and Ganesh Acharya
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (23:09 IST)

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर और गणेश आचार्य के खिलाफ दर्ज कराई एफआरआई, यौन शोषण का लगाया आरोप

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर और गणेश आचार्य के खिलाफ दर्ज कराई एफआरआई, यौन शोषण का लगाया आरोप - Tanushree Dutta files a police complaint against Nana Patekar and Ganesh Acharya
मुंबई। तनुश्री ने नाना पाटेकर और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें तनुश्री ने आरोप लगाया कि दोनों ने 10 साल पहले एक फिल्म के सेट पर उनका यौन शोषण किया था। 
 
तनुश्री ने बीते दिनों एक टीवी इंटरव्यू में 10 साल पहले हुई घटना के बारे में खुलासा करते हुए सनसनी फैला दी थी। तनुश्री ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनका यौन शोषण किया था। 
 
तनुश्री ने कहा था कि शूटिंग के दौरान सेट पर गणेश आचार्य भी थे, साथ ही फिल्म के निर्देशक राकेश सारंग भी थे।
ये भी पढ़ें
खाने में निकले कीड़े, छात्र छात्राओं ने वीसी के खिलाफ किया प्रदर्शन