रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. बाबा आमटे
  4. Chhatrapati Shahuji Maharaj University Kanpur
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (23:33 IST)

खाने में निकले कीड़े, छात्र छात्राओं ने वीसी के खिलाफ किया प्रदर्शन

खाने में निकले कीड़े, छात्र छात्राओं ने वीसी के खिलाफ किया प्रदर्शन - Chhatrapati Shahuji Maharaj University Kanpur
कानपुर। कानपुर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में देर रात होस्टल नंबर 4 की मैस में खाना खाने के दौरान निकले कीड़े के बाद छात्र-छात्राएं भड़क गए। भड़के छात्रों ने कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यूनिवर्सिटी परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। बैनर-पोस्टरों के जरिए यूनिवर्सिटी कुलपति व प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
 
 
'मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए छात्राओं ने भी खराब खाना दिए जाने का आरोप लगाया। यही नहीं, रोस्टर के तहत दिए जाने वाले खाने में अक्सर ऐसी गड़बड़ी का आरोप मैस के कर्मचारियों व वार्डन पर लगाया।
छात्रों की मांग है कि जब तक खाना बेहतर नहीं मिलेगा, तब तक हम इसी तरह से विरोध करते रहेंगे। लगातार हो रहे इस व्यवहार से हमारी सेहत को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रबंधन व कुलपति ने सुध नहीं ली। छात्र-छात्रा स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर मैस कर्मचारियों व जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
 
इस मामले को लेकर जब छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के वीसी से संपर्क किया गया तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था।
ये भी पढ़ें
Assembly Elections 2018 : 12 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच होंगे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव