• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Suraj Mandal Controversial statement on lalu yadav
Written By
Last Updated :रांची , शनिवार, 26 अगस्त 2023 (21:57 IST)

पूर्व सांसद और BJP नेता सूरज मंडल का लालू यादव पर विवादित बयान, समर्थकों ने फेंकी कुर्सियां, हंगामा

पूर्व सांसद और BJP नेता सूरज मंडल का लालू यादव पर विवादित बयान, समर्थकों ने फेंकी कुर्सियां, हंगामा - Suraj Mandal Controversial statement on lalu yadav
Suraj Mandal Controversial statement  : पूर्व सांसद और भाजपा नेता सूरज मंडल ने लालू यादव को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके बयान के बाद इंडोर स्टेडियम हंगामा हो गया। बीपी मंडल की जयंती समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने हेमंत सोरेन के लिए भी असंसदीय भाषा का प्रयोग किया। 

उनके बयान के बाद लालू यादव के समर्थक भड़क गए। समर्थकों ने पोडियम और कुर्सियों को उठाकर फेंका। काफी हंगामा होने पर सूरज मंडल के माफी मांगने पर पूरा मामला शांत हुआ। मीडिया खबरों के मुताबिक तलवार तक लहराई गईं।
 
पिछड़ा संघर्ष मोर्चा ने बीपी मंडल की जयंती पर सम्मेलन बुलाया था। इसमें संतालपरगना समेत पूरे झारखंड से पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।  सम्मेलन में अपने संबोधन में सूरज मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और लालू प्रसाद पर हमला बोला। उन्होंने लालू प्रसाद के बारे में कहा कि हमने उन्हें नेता बनाया था और बाद में वे हमारे खिलाफ खड़े हो गए। एक समय में लालू प्रसाद अलग झारखंड राज्य के प्रबल विरोधी थे। कहते थे कि झारखंड मेरी लाश पर बनेगा।