सुधाकर अडबाले नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में विजयी
नागपुर। महाविकास अघाड़ी (एमवीए) समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अडबाले ने नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार नागो गनार को 7000 से ज्यादा मतों से पराजित किया। अडबाले को 14061 वोट प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी नागो गाणार को 6309 वोट मिले।
नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 22 उम्मीदवार मैदान में थे। हालांकि असली मुकाबला भाजपा के नागो गाणार और एमवीए समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अडबाले के बीच था।
गौरतलब है कि नागपुर को भाजपा का गढ़ माना जाता है और पिछले कई वर्षों से नागो गाणार इस निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के समर्थन से जीतते रहे हैं। अडबाले की जीत को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)