शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Stuti Khandwala
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जून 2019 (21:21 IST)

सूरत की स्तुति खंडवाला ने किया कमाल, एक साथ पास कीं कई Exam

Stuti Khandwala। सूरत की स्तुति खंडवाला ने किया कमाल, एक साथ पास कीं कई Exam - Stuti Khandwala
सूरत। गुजरात के सूरत की रहने वाली स्तुति खंडवाला ने 18 साल की उम्र में एकसाथ कई Exams पास करके कमाल दिखाया है। स्तुति ने आईआईटी और नीट जैसी बड़ी परीक्षाएं पास करके सभी को ताज्जुब में डाल दिया है, क्योंकि देश में लाखों की संख्या में छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए कड़ा संघर्ष करते हैं जिनमें से कुछ को ही यह कामयाबी मिल पाती है।
 
18 साल की स्तुति को आईआईटी और नीट में अच्छी रैंक हासिल करने के कारण अमेरिका स्थित दुनिया के अग्रणी संस्थानों में से एक मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में 90 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ प्रवेश मिल गया है। वह अगले शिक्षा सत्र से 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेंगी।
 
सूरत की यह प्रतिभाशाली छात्रा रिचर्स फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती है। वे अपनी तमाम सफलता का श्रेय टीचर्स और माता-पिता को देती हैं। स्तुति के पिता शीतल खंडवाला पैथॉलॉजिस्ट हैं जबकि मां हेतल दांतों की डॉक्टर हैं।
 
साल 2018 में स्तुति ने एमआईटी के लिए पहला पड़ाव पार करने के बाद कोटा में रहकर 2 बड़े शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए तैयारी की थी। मई 2018 में अपने पहले ही प्रयास में स्तुति ने अमेरिकी कॉलेजों में दाखिला दिलाने वाली परीक्षा भी उत्तीर्ण कर डाली थी।
 
स्तुति ने AIIMS-MBBS 2019 में 10वीं और नीट में 71वीं रैंक हासिल की। उन्हें जिपमेर एग्जाम में 27वीं रैंक और जेईई-मेन्स एग्जाम में 1086वीं रैंक मिली है।