सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra Board Examination Results
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2019 (16:56 IST)

Maharashtra Board SSC result 2019 : महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित

Maharashtra Board SSC result 2019 : महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित - Maharashtra Board Examination Results
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल (MSBSHSE) ने शनिवार को एसएससी 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट mahresult.nic.in और sscresult.mkcl.org पर देख सकते हैं।
 
इस बार एसएससी परीक्षा में कुल 77.10 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें कोंकण क्षेत्र अव्वल रहा। इस क्षेत्र के 88.38 फीसदी बच्चे परीक्षा में सफल रहे। नागपुर क्षेत्र का रिजल्ट 67.27 रहा। 
 
परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। परीक्षा में 82.82 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। पूरे राज्य में 20 परीक्षार्थियों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इस बार का परिणाम 2007 के बाद से सबसे ख़राब है। 
 
एक मार्च से 22 मार्च तक आयोजित इस परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम की घोषणा महाराष्ट्र बोर्ड की चेयरपर्सन शकुंतला काले ने की।