1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Statement of Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma on issue of occupation of public land
Last Updated :उदालगुड़ी , शनिवार, 2 अगस्त 2025 (22:32 IST)

मूल निवासियों के सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने को सरकार अतिक्रमण नहीं मानती : हिमंत विश्व शर्मा

Statement of Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma on issue of occupation of public land
Chief Minister Himanta Biswa Sarma News : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि मूल निवासियों द्वारा सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जे को सरकार अतिक्रमण नहीं मानती। उन्होंने कहा, अतिक्रमण दो तरह के होते हैं। अगर मूल निवासी (अनधिकृत रूप से) रह रहे हैं, तो हम इसे अतिक्रमण नहीं मानते। जो लोग बांग्लादेश से आए हैं हम केवल उन्हीं मामलों को अतिक्रमण मानते हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम से इतर शर्मा ने कहा कि सरकार राज्यभर में संदिग्ध विदेशियों द्वारा किए गए अतिक्रमणों के खिलाफ अपना बेदखली अभियान जारी रखेगी।
 
उन्होंने कहा, अतिक्रमण दो तरह के होते हैं। अगर मूल निवासी (अनधिकृत रूप से) रह रहे हैं, तो हम इसे अतिक्रमण नहीं मानते। जो लोग बांग्लादेश से आए हैं हम केवल उन्हीं मामलों को अतिक्रमण मानते हैं। शर्मा की यह टिप्पणी गोलाघाट जिले में लगभग 11,000 बीघा (लगभग 1,500 हेक्टेयर) वन भूमि से कथित अतिक्रमण हटाने के लिए शुरू किए गए बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान की पृष्ठभूमि में आई है।
मुख्यमंत्री ने कहा, जिन जगहों पर विदेशी और संदिग्ध नागरिक रह रहे हैं, हम वहां से उन्हें बेदखल करेंगे। यही हमारा लक्ष्य है और हम इसी के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Prajwal Revanna : सेक्स टेप कांड से लेकर सजा तक, प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बलात्कार मामले का पूरा घटनाक्रम