शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Soul Caught On Camera
Written By

शरीर से निकल रही आत्मा कैमरे में कैद! (वीडियो)

शरीर से निकल रही आत्मा कैमरे में कैद! (वीडियो) - Soul Caught On Camera
आत्मा-परमात्मा और इनसे जुड़े चमत्कारों की कहानियां आपने सुनी होंगी। संभव है कि आपने अपने जीवन में भी कुछ इस तरह का महसूस भी किया हो, लेकिन कई बार कुछ बातें ऐसी होती हैं जो कि भ्रम और वास्तविकता के बीच हल्की सी लकीर पर आ टिकती हैं। 
हिंदू धर्मग्रंथों और शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक जीवित पदार्थ में आत्मा होती है और जीवन के समाप्त होने पर यह मृत शरीर से निकलकर अनंत में विलीन हो जाती है।
देखें आश्चर्यजनक वीडियो... अगले पेज पर....
 
 
 

इसी वीडियो में यही दिखाया गया है कि एक जलती हुई चिता के पास से परछाईं जैसा कुछ निकलता है और बाद में हवा में विलीन हो जाता है। यह यह मानते हैं कि यह मृत व्यक्ति की आत्मा हो सकती है।
यह वीडियो एक तेलुगू न्यूज का है, जिसके मुताबिक यह आत्मा एक लड़की की है, जो चिता से ऊपर की ओर उठ रही है। (वीडियो और फोटो सौजन्य : यूट्‍यूब)