बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Snowfall in many districts of Himachal Pradesh
Last Updated :शिमला , मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (22:48 IST)

Himachal Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी आफत भी बनी, 233 सड़कें बंद

Himachal snowfall
Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी (Snowfall) होने के कारण 3 राष्ट्रीय राजमार्गों समेत राज्य में कम से कम 233 सड़कें बंद हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के किन्नौर, लाहौल एवं स्पीति, शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई। शिमला होटल एवं पर्यटन हितधारक संघ के अध्यक्ष एम.के. सेठ ने बताया कि शिमला के होटल में 70 प्रतिशत कमरे भरे हैं।
 
कमरों की बुकिंग में 30 प्रतिशत की वृद्धि : उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण कमरों की बुकिंग में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात अटारी और लेह के बीच, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर जिले में खाब और संगम के बीच तथा लाहौल एवं स्पीति में ग्रामफू पर अवरुद्ध है।ALSO READ: Weather Update : शिमला में एक बार फिर हुई बर्फबारी, पर्यटकों और किसानों के चमके चेहरे
 
233 सड़कों पर यातायात ठप : पूरे राज्य में कुल 233 सड़कों पर यातायात ठप पड़ा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व और आपदा) ओंकार शर्मा ने 'पीटीआई-वीडियो' को बताया कि अटल सुरंग के पास फंसे लगभग 500 वाहनों में मौजूद पर्यटकों को सोमवार देर रात तक सुरक्षित बचा लिया गया।
 
खबरों के अनुसार बर्फबारी के कारण पिछले 24 घंटे में हुई दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई तथा कुछ स्थानों पर वाहन फिसलने के कारण कई लोग घायल हो गए। प्रशासन ने अभी तक मृतकों के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है।ALSO READ: बर्फबारी का लुत्फ लेने जा रहे हैं तो इन तैयारियों के बिना हो सकता है मजा किरकिरा, जरूरी हैं ये ट्रैवल टिप्स और हैक्स
 
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि शिमला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें बंद हैं, इसके बाद कुल्लू में 25 और मंडी में 20 सड़कें बंद हैं। इसने बताया कि बर्फबारी के कारण 356 ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। शर्मा ने पर्यटकों को सलाह दी कि वे जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी परामर्श का पालन करें, स्थानीय लोगों के सुझाव सुनें और बर्फ में वाहन चलाने से बचें।
 
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पत्रकारों से कहा कि हिमाचल प्रदेश में दिसंबर में होने वाली बर्फबारी सेब के लिए अच्छी मानी जाती है, क्योंकि इससे मिट्टी को नमी मिलती है और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है। अधिकारियों के साथ सड़क की स्थिति की समीक्षा करने के बाद सिंह ने कहा कि शिमला, कुल्लू-मनाली और डलहौजी में पर्यटकों के आने की उम्मीद है।
 
उन्होंने बताया कि पर्यटकों की आमद को संभालने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है। सड़कों पर बर्फ हटाने के लिए दो 'स्नो ब्लोअर' समेत कुल 268 मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। खदराला में 24 सेमी बर्फबारी हुई। इसके बाद सांगला में 16.5 सेमी, शिल्लारू में 15.3 सेमी, चौपाल और जुब्बल में 15-15 सेमी, कल्पा में 14 सेमी, निचार में 10 सेमी, शिमला में 7 सेमी, पूह में 6 सेमी और जोत में 5 सेमी तक बर्फबारी हुई।ALSO READ: Weather Update : शिमला में हुई मौसम की पहली बर्फबारी, ऊंचाई वाले इलाकों में ठिठुरन बढ़ी
 
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों तथा विशेषकर शिमला में कुछ स्थानों पर शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है तथा शनिवार को बारिश की संभावना अधिकतम होगी।
 
मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है, जबकि भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और मंडी के बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में गुरुवार तक घने कोहरा छाए रहने की संभावना के चलते 'येलो' अलर्ट जारी किया है। लाहौल एवं स्पीति जिले का कुकुमसेरी राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान शून्य से नीचे 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Jammu and Kashmir : पुंछ में सेना का वाहन 300 फुट गहरी खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत, 5 घायल