• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. jammu and kashmir major accident in mendhar poonch indian army vehicle fell into a deep gorge
Last Updated :मेंढर/जम्मू , मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (23:19 IST)

Jammu and Kashmir : पुंछ में सेना का वाहन 300 फुट गहरी खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत, 5 घायल

Jammu and Kashmir : पुंछ में सेना का वाहन 300 फुट गहरी खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत, 5 घायल - jammu and kashmir major accident in mendhar poonch indian army vehicle fell into a deep gorge
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे 5 सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि चालक ने सड़क के मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।’’ यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई जब छह वाहनों का काफिला जिले के बनोई की ओर जा रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल ने 300-350 फुट गहरी खाई से पांच शव बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को पुंछ के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘छह वाहनों के काफिले में शामिल एक वाहन पुंछ के निकट परिचालन ट्रैक पर चलते समय सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरा।’’
 
उन्होंने बताया कि घटना में पांच सैनिक मारे गए तथा इतने ही जवान घायल हो गए। इस बीच, सेना ने इस घटना में आतंकवाद के पहलू को खारिज कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि जमीनी स्रोतों से पुष्टि के बाद आतंकवादी घटना की आशंका को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है। हमारी चौकी घटनास्थल से लगभग 130 मीटर दूरी पर है और बैकअप वाहन मुश्किल से 40 मीटर की दूरी पर मौजूद था।’’
 
सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार और ध्रुव कमान के अधिकारियों ने पांच बहादुर सैन्यकर्मियों की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने भी पांच बहादुर सैनिकों की मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘बचाव अभियान जारी है, तथा घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है।
kharge

कांग्रेस ने जताया दु:ख : कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच जवानों की मौत पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार को सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे पांच जवानों की मौत हो गई और कई घायल हैं।
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक वाहन दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर जवानों की शहादत की खबर से बहुत दुख हुआ। हमारे बहादुरों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना।"
 
उन्होंने कहा, "राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं। हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"
 
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई जवानों के शहादत की ख़बर बेहद दुखद है।शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।" उन्होंने कहा, "शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।"
 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन के खाई में गिरने से कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।" उनका कहना था, "हम सब शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे। भावभीनी श्रद्धांजलि।" इनपुट भाषा