रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 soldiers killed in road accident in Sikkim
Last Modified: गंगटोक , गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (19:15 IST)

सिक्किम में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 4 सैन्‍यकर्मियों की मौत

सिक्किम में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 4 सैन्‍यकर्मियों की मौत - 4 soldiers killed in road accident in Sikkim
4 soldiers killed in road accident in Sikkim : सिक्किम के पाकयोंग जिले में बृहस्पतिवार को एक सड़क दुर्घटना में 4 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के बिन्नागुड़ी में तैनात सेना के ईएमसी कर्मियों को ले जा रहा वाहन रेनॉक-रोंगली राजमार्ग पर वर्टिकल भीर में सड़क से फिसल गया और नीचे जंगल में जा गिरा। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बिन्नागुड़ी में तैनात सेना के ईएमसी कर्मियों को ले जा रहा वाहन रेनॉक-रोंगली राजमार्ग पर वर्टिकल भीर में सड़क से फिसल गया और नीचे जंगल में जा गिरा। पुलिस ने बताया कि वाहन में चार लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के सिपाही प्रदीप पटेल, इंफाल के सीएफएन डब्ल्यू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक, सैन्यकर्मियों के शव सेना को सौंप दिए गए हैं। (भाषा) (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
प्रशांत किशोर को लेकर RJD ने किया यह बड़ा दावा