बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Allu Arjun questioned for 3 hours
Last Updated :हैदराबाद , मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (22:32 IST)

थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने की अल्लू अर्जुन से 3 घंटे तक पूछताछ

थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने की अल्लू अर्जुन से 3 घंटे तक पूछताछ - Allu Arjun questioned for 3 hours
Allu Arjun News: तेलुगु फिल्मों के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन से मंगलवार को पुलिस ने 3 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। अभिनेता 4 दिसंबर को यहां फिल्म 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत होने की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए यहां चिक्कड़पल्ली पुलिस के सामने पेश हुए थे।
 
अर्जुन अपने पिता अल्लू अरविंद और वकीलों के साथ पूर्वाह्न करीब 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने पहुंचे और दोपहर दो बजकर 45 मिनट तक उनसे पूछताछ हुई। सेंट्रल जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अक्षांश यादव के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने अभिनेता से पूछताछ की।ALSO READ: अल्लू अर्जुन पर भड़की तेलंगाना पुलिस, पुष्पा 2 : द रूल में पुलिसवालों को नीचा दिखाने का लगा आरोप!
 
अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने बताया कि अभिनेता ने पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया। अगर जरूरत पड़ी तो वे उन्हें फिर से बुलाएंगे। वे (पुलिस) उनसे पूछताछ करना चाहते थे और अभिनेता ने सहयोग किया। पुलिस ने उनके साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पूछताछ अल्लू अर्जुन के थिएटर में प्रवेश, बाहर निकलने और अभिनेता के पास भीड़ को नियंत्रित करने में बाउंसरों की भूमिका के इर्द-गिर्द केंद्रित थी।
 
पुलिस ने यह भी पूछा कि क्या उन्हें अपने दौरे के लिए अनुमति नहीं दिए जाने के बारे में पता था। पुलिस ने उनसे उनकी निजी सुरक्षा के बारे में भी पूछा। पुलिस ने आरोप लगाया कि जब अभिनेता फिल्म स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे तो उनके साथ आए बाउंसरों ने कथित तौर पर प्रशंसकों को धक्का दिया जिससे भगदड़ मच गई।ALSO READ: संध्या थिएटर हादसे को लेकर अल्लू अर्जुन के घर पर प्रदर्शन, उग्र भीड़ ने की तोड़फोड़
 
पुलिस ने अभिनेता से यह भी पूछा कि जब वह फिल्म देख रहे थे तो उन्हें इस दुखद घटना के बारे में क्या पता था। उनसे घटनाओं के क्रम के बारे में भी पूछा गया। सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पुलिस ने मामले के संबंध में अल्लू अर्जुन का बयान दर्ज किया है।
 
पूछताछ के बाद अल्लू अर्जुन शहर के पॉश जुबली हिल्स स्थित अपने आवास लौट आए। अभिनेता ने 21 दिसंबर को एक संवाददाता सम्मेलन किया था जिसमें भगदड़ की घटना को पूरी तरह से आकस्मिक बताया गया था और फिल्म स्क्रीनिंग से पहले 'रोडशो' को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा लगाए गए आरोपों से इंकार किया गया था।ALSO READ: अल्लू अर्जुन की फैंस से अपील, अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल ना करें
 
रेड्डी ने रोडशो करने और थिएटर में भीड़ को हाथ हिलाने के लिए किसी का जिक्र किए बिना अभिनेता की आलोचना की थी, उसके कुछ घंटे बाद 'पुष्पा 2' अभिनेता ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह कोई जुलूस या रोडशो नहीं था। अभिनेता की पेशी के मद्देनजर चिक्कड़पल्ली थाने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अत्यधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, साथ ही पुलिस ने थाने की ओर आने वाली सड़कों पर यातायात पाबंदियां भी लगा दी थीं।
 
अभिनेता को 23 दिसंबर को एक नोटिस जारी करके आज पूर्वाह्न 11 बजे पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। पुलिस ने अल्लू अर्जुन को पेश होने के लिए जारी अपने नोटिस में कहा था कि भगदड़ की घटना के बारे में जवाब हासिल करने तथा तथ्यों का पता लगाने और आवश्यकता पड़ने पर घटनास्थल का दौरा करने के लिए चिक्कड़पल्ली थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) के समक्ष उनकी उपस्थिति आवश्यक है।
 
इससे पहले दिन में यहां रिहायशी जुबली हिल्स स्थित अभिनेता के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और थाना जाने से पहले उन्होंने मीडियाकर्मियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। अल्लू अर्जुन ने पहले कहा था कि वह जांच में सहयोग करेंगे। अल्लू अर्जुन को 23 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया था। उससे एक दिन पहले पुलिस आयुक्त सी. वी. आनंद ने थिएटर में हुई घटना का वीडियो जारी किया था।
 
हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को भगदड़ के दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और उसके 8 वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद, हैदराबाद पुलिस ने मृतक महिला के परिवार द्वारा दी गई एक शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
 
अल्लू अर्जुन का नाम आरोपी नंबर 11 के रूप में दर्ज किया गया था। उन्हें महिला की मौत के सिलसिले में 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उसी दिन अभिनेता को 4 सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी और उन्हें 14 दिसंबर की सुबह यहां जेल से रिहा कर दिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि हम इस मामले को सुलझाने और नियामक की आवश्यकता के अनुसार कार्यों के लिए डीजीसीए के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Himachal Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी आफत भी बनी, 233 सड़कें बंद