बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Snake skin found in hotel food
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मई 2022 (14:33 IST)

OMG! होटल को किया था खाने का आर्डर, पैंकिंग खोली तो मिली सांप की खाल

food
केरल के तिरुवनंतपुरम में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।दरअसल, यहां एक परिवार ने होटल से अपने लिए खाना आर्डर किया था।लेकिन जब खाना डिलीवर होने पर उन्होंने पैकिंग खोली तो उन्हें उसमें सांप की खाल मिली। बाद में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए होटल को अस्थाई रूप से बंद करा दिया।

खबरों के अनुसार, यहां के नेदुमनगड में रहने वाले एक परिवार ने होटल से अपने लिए खाना आर्डर किया था। लेकिन ऑर्डर किए गए खाने में सांप की खाल मिलने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया।जिसके बाद परिवार ने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। बाद में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने भी होटल की जांच की और कई तरह की अनियमितता पाईं।

होटल प्रबंधन को इसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।होटल के मालिक को निर्देश दिया गया है कि जब तक पूर्ण रूप से होटल के अंदर साफ-सफाई नहीं हो जाती तब तक होटल बंद रहेगा।जबकि बचा हुआ खाना लैबोरेटरी भेज दिया गया है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
दिल्ली पहुंचीं नवनीत राणा, कहा- मुझे किसी से डर नहीं लगता, उद्धव का हिन्दुत्व नकली