गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली पहुंचीं नवनीत राणा, कहा- मुझे किसी से डर नहीं लगता, उद्धव का हिन्दुत्व नकली
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 मई 2022 (14:56 IST)

दिल्ली पहुंचीं नवनीत राणा, कहा- मुझे किसी से डर नहीं लगता, उद्धव का हिन्दुत्व नकली

Navneet rana
नई दिल्ली। अपनी गिरफ्तारी को लेकर शिकायत करने महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा और उनके पति रवि राणा दिल्ली पहुंच गए हैं। वे यहां गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे। दूसरी ओर, मुंबई सेशंस कोर्ट ने राणा दंपति को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न आपकी जमानत रद्द कर दी जाए। 
 
नवनीत राणा ने एवीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि हमें जमानत की कोई भी शर्त नहीं तोड़ी है। नोटिस आया है तो उसका हम कोर्ट में जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हमने ऊपर लगे आरोपों के बारे में कोई बात नहीं की है। हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं। 
 
शिवसेना पर आरोप लगाते हुए राणा ने कहा कि शिवसेना सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे का हिन्दुत्व नकली है। दूसरी ओर नवनीत राणा ने बाल ठाकरे की तारीफ करते हुए कहा कि बाला साहब ने हिन्दुत्व की लड़ाई लड़ी थी।

मुंबई स्थित अपने घर को लेकर राणा ने कहा कि मैं किसी से नहीं डरती। मुंबई में हमारा एक ही घर है, यदि वे उसे तोड़ना चाहते हैं तोड़ दें। बीएमसी के अधिकारियों ने ही इसकी अनुमति दी थी। उन्होंने कहा कि हमारा ‍परिवार संघर्ष करके ऊपर आया है।
ये भी पढ़ें
Jharkhand SSC Recruitment 2022: JSSC में 991 क्लर्क एवं अन्य पदों पर होगी बंपर भर्ती, 10वीं/12वीं पास करें आवेदन