शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. One case of XE variant of coronavirus confirmed in Maharashtra
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (23:12 IST)

महाराष्ट्र में XE वैरिएंट के एक मामले की पुष्टि, केरल में Corona के 347 नए मामले

महाराष्ट्र में XE वैरिएंट के एक मामले की पुष्टि, केरल में Corona के 347 नए मामले - One case of XE variant of coronavirus confirmed in Maharashtra
मुंबई/तिरुवनंतपुरम/लेह। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के एक्सई स्वरूप का एक मामला सामने आया और इस दौरान केरल में संक्रमण के 347 नए मामले सामने आए। केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख में पिछले एक दिन के संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए और महामारी से छह मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने वडोदरा की यात्रा करने वाले 67 वर्षीय एक व्यक्ति की जांच में कोरोनावायरस के एक्सई स्वरूप का पता चला है।

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने यह जानकारी दी। राज्य में अब तक संक्रमण के 78,75,080 मामले सामने आए और कोविड-19 से 1,47,816 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इस बीच केरल में संक्रमण के 347 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 21 मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक संक्रमण के 65,35,748 मामले सामने आ चुके हैं और 68,360 मरीजों की मौत हो चुकी है।

केरल में अभी कोविड-19 के 2,293 मरीज उपचाराधीन हैं। केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख में शनिवार को संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में किसी की मौत नहीं हुई। लद्दाख में अभी कोविड-19 के नौ मरीज उपचाराधीन हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
12 बजे तक वोटिंग नहीं हुई तो इमरान खान हो सकते हैं गिरफ्तार (Live update)