सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Six people of family sucides in Jharkhand
Written By
Last Modified: हजारीबाग , रविवार, 15 जुलाई 2018 (09:59 IST)

अब झारखंड में बुराड़ी जैसा हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों ने दी जान

अब झारखंड में बुराड़ी जैसा हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों ने दी जान - Six people of family sucides in Jharkhand
हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग में बुराड़ी की तरह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां एक ही परिवार के छह लोगों ने खुदकुशी कर ली। इनमें से पांच लोगों ने फांसी लगा ली और एक ने छत से कूदकर जान दे दी। 
 
पुलिस के मुताबिक खजांची तालाव इलाके में परिवार के लोगों ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। घटनास्थल से उसे एक सुसाइड नोट भी मिला है। बताया जा रहा है कि परिवार की सूखे फलों की दुकान है और उसे कारोबार में भारी नुकसान हो रहा था। इस वजह से पूरा परिवार तनाव में था। 
 
मरने वालों में महावीर माहेश्वरी (70 साल), उनकी पत्नी किरण माहेश्वरी (65), बेटा नरेश (40 वर्ष), उसकी पत्नी प्रीति (38 वर्ष) और दो बच्चे अमन अग्रवाल 8 वर्ष व अंजलि 6 वर्ष है।
 
उल्लेखनीय है कि करीब तीन सप्ताह पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों ने घर में आत्महत्या कर ली थी।
ये भी पढ़ें
रो पड़े कुमारस्वामी, बताया गठबंधन सरकार में CM होने का दर्द (वीडियो)