शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Karnataka CM HD Kumaraswamy breaks down in Bengaluru
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , रविवार, 15 जुलाई 2018 (10:21 IST)

रो पड़े कुमारस्वामी, बताया गठबंधन सरकार में CM होने का दर्द (वीडियो)

रो पड़े कुमारस्वामी, बताया गठबंधन सरकार में CM होने का दर्द (वीडियो) - Karnataka CM HD Kumaraswamy breaks down in Bengaluru
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शनिवार को एक कार्यक्रम में भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं विषकंठ हो गया हूं और इस सरकार के दर्द को निगल रहा हूं। 
 
एएनआई ने आज सुबह एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि तुम बुके लेकर खड़े हो क्योकि तुम्हारा एक भाई मुख्यमंत्री बन गया है। तुम सब बहुत खुश हो पर मैं नहीं हूं। 
 
उन्होंने कहा कि मैं गठबंधन सरकार के दर्द को जानता हूं। मैं विषकंठ हो गया हूं और इस सरकार के दर्द को निगल रहा हूं।
 
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जदयू की गठबंधन सरकार है। सरकार बनने के बाद से ही दोनों दलों में तालमेल का अभाव देखा जा रहा है। दोनों ही दलों के नेता अकसर ऐसे बयान देते नजर आ रहे हैं जिससे गठबंधन सरकार का भविष्य खतरे में नजर आता है। 
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर बड़ा नक्सली हमला, बीएसएफ के दो जवान शहीद