शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Income Tax Officer
Written By Author अवनीश कुमार
Last Updated : शनिवार, 14 जुलाई 2018 (21:34 IST)

20 दिन में होना था सेवानिवृत्त, लेकिन उससे पहले ही हो गए गिरफ्तार!

20 दिन में होना था सेवानिवृत्त, लेकिन उससे पहले ही हो गए गिरफ्तार! - Income Tax Officer
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में देर शाम केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम इंकम टैक्स अधिकारी को घूस लेते गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है जिसके चलते एक बार फिर इंकम टैक्स विभाग के अफसरों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइंस में वैभव बिल्डिंग में आयकर विभाग का रेंज-6 कार्यालय है। रेंज-6 केवल कॉर्पोरेट समूह और कंपनियों के मामले देखता है। इस रेंज में बड़े करदाता हैं और रीजन से मिलने वाला आधा राजस्व इसी रेंज से आता है। लेकिन शनिवार देर शाम दिल्ली से आई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने इंकम टैक्स अधिकारी पीडी साहू को गिरफ्तार कर लिया।
 
सूत्रों के अनुसार इंकम टैक्स का अधिकारी 20 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा गया है। गिरफ्तार अधिकारी के खिलाफ काफी समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं जिसके चलते उन पर दिल्ली से आई टीम गुपचुप तरीके से निगरानी कर रही थी।
 
गुरुवार को उन्हें एक व्यक्ति से घूस लेते पकड़ने में सीबीआई को कामयाबी मिली है। उसे टीम गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। गिरफ्तार अधिकारी 20 दिन बाद ही सेवानिवृत्त होने वाला था। लेकिन इस गिरफ्तारी के बाद इंकम टैक्स विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है।