गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nirav Modi, UK, PNB scam, Fraud
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जून 2018 (11:48 IST)

नीरव मोदी राजनीतिक शरण की तलाश में भागकर ब्रिटेन पहुंचा

नीरव मोदी राजनीतिक शरण की तलाश में भागकर ब्रिटेन पहुंचा - Nirav Modi, UK, PNB scam, Fraud
लंदन। पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपए के धनशोधन तथा धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी नीरव मोदी राजनीतिक शरण की तलाश में भागकर ब्रिटेन पहुंच गया है। यहां वह शरण पाने की कोशिश कर रहा है। मीडिया की आज की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।


फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत और ब्रिटेन के अधिकारी कह रहे हैं कि वे (नीरव मोदी) लंदन में है, जहां उसकी कंपनी का एक स्टोर है। यहां वह शरण पाने की कोशिश कर रहा है। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से रिपेार्ट में कहा गया कि हमेशा ऐसे जटिल मामले होते हैं जो भारत के साथ हमारे संबंध में थोड़ा तनाव और मसाला जोड़ देते हैं, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से हमेशा उत्साह बढ़ाने वाली बात यह है कि हमारे पास कानूनी प्रक्रिया है जिसका पालन होना चाहिए।

नीरव मोदी और उसके मामा पर पंजाब नेशलन बैंक के साथ हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है और प्रवर्तन निदेशालय इसकी जांच कर रहा है। मामला सामने आने के बाद अन्य जांच एजेंसियां भी इन दोनों के अलावा अन्य लोगों की भी जांच कर रही है। इससे पहले कि दोनों पर आपराधिक मामले दर्ज हो पाते दोनों देश छोड़कर फरार हो गए।

नई दिल्ली में अधिकारियों ने कहा है कि सीबीआई ने इस मामले में मई में मुंबई की अदालत में दो आरोप पत्र दाखिल किए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने भी इस मामले में अपना आरोप पत्र दाखिल किया है।  भारत नौ हजार करोड़ रुपए के धनशोधन के मामले के आरोपी शराब माफिया विजय माल्या के भी प्रत्यर्पण का प्रयास कर रहा है। (भाषा)