• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Navy War Room leak case, Punishment, Retired Captain
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 जुलाई 2018 (14:27 IST)

नेवी वॉर रूम लीक मामले में सेवानिवृत्त कैप्टन को 7 वर्ष की सजा

नेवी वॉर रूम लीक मामले में सेवानिवृत्त कैप्टन को 7 वर्ष की सजा - Navy War Room leak case, Punishment, Retired Captain
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 2006 के नेवी वॉर रूम लीक मामले से जुड़े एक प्रकरण में सेवानिवृत्त कैप्टन सलाम सिंह राठौर को सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।


अदालत ने कहा कि राठौर ने इस अपराध को राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ अंजाम दिया है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश एसके अग्रवाल ने सरकारी गोपनीयता कानून के तहत राठौर को जासूसी करने का अपराधी मानते हुए कारावास की सजा सुनाई।

न्यायाधीश ने 1923 के सरकारी गोपनीयता कानून की धारा 3(1) सी के तहत आरोपी को दोषी करार दिया जबकि एक अन्य आरोपी कमांडर (सेवानिवृत्त) जरनैल सिंह कालरा को मामले से बरी कर दिया। अदालत ने सजा सुनाते वक्त अभियोजन पक्ष के इस तर्क पर गौर किया कि राठौर के कब्जे से ऐसे कई गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनका उनके पास होने का कोई कारण नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
समलैंगिकता पर बोली सरकार, सुप्रीम कोर्ट ही करे फैसला