• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Saudi Arabia
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जून 2018 (22:06 IST)

FIFA WC 2018 : अपने कुछ खिलाड़ियों को सजा दे सकता है सऊदी अरब

FIFA WC 2018 : अपने कुछ खिलाड़ियों को सजा दे सकता है सऊदी अरब - Saudi Arabia
रियाध। सऊदी अरब को विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मेजबान रूस से मिली 0-5 की बड़ी हार सऊदी अरब के फुटबॉल अधिकारियों के गले नहीं उतर रही है और इस हार के चलते कुछ खिलाड़ियों को सजा भी मिल सकती है।
 
सऊदी अरब की टीम में रक्षापंक्ति खासतौर पर गोलकीपर को विश्व कप के बाद अपने अधिकारियों का कोपभाजन बनना पड़ सकता है। सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष आदेल इजात ने तो यहां तक कहा है कि 3 खिलाड़ियों को इस हार के लिए सजा दी जाएगी।
 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इजात ने कहा है कि टीम का इस मुकाबले में प्रदर्शन उम्मीदों से बहुत कम था तथा हम इस हार से बहुत निराश हैं और इस परिणाम से हमारी सही तैयारियों का पता नहीं चलता है। कई खिलाड़ियों को सजा मिलेगी। इनमें गोलकीपर अब्दुल्लाह अल मायोफ, स्ट्राइकर मोहम्मद अल सहलावी और डिफेंडर ओमर हावसावी शामिल हैं।
 
जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी के अध्यक्ष तुर्की बिन अब्दुलमोहसेन अल शेख ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि इस मैच में टीम पूरी तरह फ्लॉप रही। इन खिलाड़ियों ने मुझे काफी शर्मिंदगी दी है। इससे पता चलता है कि उनमें काबिलियत नहीं है। हमने इस टीम के लिए सब कुछ किया, उन्हें सर्वश्रेष्ठ तकनीकी स्टाफ उपलब्ध कराया और 3 साल तक उन्हें भुगतान किया लेकिन उन्होंने क्या किया? हमें सिर्फ शर्मसार किया। उनसे जो उम्मीदें लगाई गई थीं, वे उसका 5 फीसदी ही पूरा कर पाए।
 
सऊदी अरब को अब अपने अगले 2 मैचों में उरुग्वे और मिस्र के खिलाफ बेहतर खेल दिखाना होगा तभी वे अपने देश में कोपभाजन का शिकार बनने से बच पाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : तकनीक ने दिलाई विश्व कप की पहली पेनल्टी