• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Severe heat wave in Rajasthan
Last Updated : बुधवार, 29 मई 2024 (12:56 IST)

Severe heat in Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

चुरू में 50.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज

Severe heat in Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट - Severe heat wave in Rajasthan
Severe heat in Rajasthan: लगभग समूचा राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी (severe heat) की चपेट में है और मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 2 दिन तेज लू (heatwave) चलने का 'रेड अलर्ट' जारी किया है। हालांकि उसके बाद अधिकतम तापमान में कुछ कमी आएगी। राजस्थान में मंगलवार को अधिकतम तापमान चुरू में 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

 
भीषण लू के लिए 'रेड' व 'ऑरेंज अलर्ट' जारी : मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्से भीषण लू की चपेट में हैं। इसके अनुसार राज्य के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के लिए भीषण लू के लिए 'रेड' व 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है।


हालांकि 31 मई से लू की तीव्रता व क्षेत्र में कमी होने की संभावना है। इसके अनुसार 31 मई से 2 जून तक जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश की संभावना है। राज्य में 1 जून से लू से राहत मिलेगी और अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे आएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भाजपा प्रत्याशी करण भूषण के काफिले की कार ने ली 2 की जान