मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के सोंडा गांव में फिल्मी स्टाइल में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि वाहन से एक व्यक्ति को घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना इंदौर-भोपाल रोड पर स्थित ग्राम सोंडा की है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर एक शख्स की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सोंडा के चंदरसिंह की ग्राम के ही कमलसिंह के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते हरिसिंह और उसके साथियों ने मौका देखकर गुरुवार को चंदरसिंह को पहले टॉमी मरकर घायल कर दिया।
जब चंदर घायल होने के बाद अपनी बाइक से भागने लगा तो आरोपियो ने बोलेरो से पीछा कर उसे बाइक सहित लगभग 200 फुट घसीटा और चंदर की हत्या कर सभी 4 आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए।
इस पूरे घटनाक्रम में आरोपियो ने हत्या को एक्सीडेंट दिखाने का प्रयास किया। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।