शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. sedition case on bsp leader shehla tahir
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 जनवरी 2018 (11:39 IST)

बीएसपी नेता पर दर्ज होगा देशद्रोह का मुकदमा

बीएसपी नेता पर दर्ज होगा देशद्रोह का मुकदमा - sedition case on bsp leader shehla tahir
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नवाबगंज नगर पालिका चेयरपर्सन शेहला ताहिर द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। मंत्री धर्मपाल सिंह ने रविवार को बरेली के आईजी से शेहला ताहिर के खिलाफ भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने को कहा है। 19 दिसंबर को एक वीडियो की वायरल होने के बाद इसकी शिकायत की गई थी।
 
दूसरी तरफ ताहिर ने इसे विपक्षी लोगों के साजिश की बात कही है। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच कर रही हैं। गौरतलब है कि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते दिख रहा है। ये वीडियो 27 दिसंबर का बताया जा रहा है।
 
इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने बसपा नेता धर्मपाल सिंह ने शेहला के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज़ करने की मांग की है। इस मामले में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का नारा लगाना हमारे देश का अपमान है। मैंने आईजी और एसएसपी से इस मामले को लेकर बात की है और उन्हें सूचित किया है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है।
 
इसके साथ ही भारत विरोध नारे लगाने वाले पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया जाए। दूसरी तरफ इस मामले में बरेली के आईजी एसके भगत ने कहा कि मैंने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि वे सबसे पहले इस वीडियो की जांच कराएं और उसी के मुताबिक इस मामले पर कार्रवाई की जाए। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने कहा कि मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वीडियो की सत्यता के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद चेयरपर्सन शेहला ने कहा कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड किया गया है।
 
विपक्षियों ने इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर इस सोशल मीडिया पर डाल दिया है। मुझे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। ताहिर ने कहा कि मैं एक स्वतंत्रता सैनानी के परिवार से आता हूं और मैं बहुत ही गर्व के साथ गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराता हूं। मालूम हो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन से साफ तौर से कहा है कि देश विरोधी गतिविधियों और घटनाओं के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए।
 
गौरतलब है कि इससे पहले गाजियाबाद के शहीद नगर की रैली में असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम की रैली में भी पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे थे। यूपी के ही लखीमपुर खीरी जिले में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और आतंकी हाफिज सईद की रिहाई पर पाकिस्तान का झंडा लहराया गया था। इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान का झंडा लहराने या वहां के नारे लगाने वालों के खिलाफ सख्त संदेश दिए थे। इससे पहले सीतापुर में एक निर्दलीय प्रत्याशी हाजी शिराज की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। इन सारे मामलों में आरोपी नेताओं का कहना है कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। (एजेंंसी)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी नववर्ष की बधाई, राजनाथ का नया साल जवानों के साथ