गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Balasaheb Thackeray Biopic, Ajay Devgn, Shivsena Leader
Written By

अजय देवगन निभाएंगे बालासाहेब ठाकरे की भूमिका!

बालासाहेब ठाकरे बायोपिक
पहले यह खबर सामने आई थी कि शिवसेना के नेता बालासाहेब ठाकरे पर एक बायोपिक बनाई जानी है, जिसमें बालासाहेब की भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभाने वाले हैं। इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी, इसलिए इसका इंतज़ार किया जा रहा था। अब खबर आई है कि नवाज़ यह फिल्म नहीं कर रहे हैं। यह रोल अजय देवगन निभा सकते हैं।  
 
बॉलीवुड में कम ही ऐसे कलाकार हैं जो बाल ठाकरे की भूमिका के लिए फिट बैठते हैं। सूत्र के मुताबिक अजय, बालासाहेब की भुमिका के लिए अच्छी चॉइस हैं। समस्या सिर्फ यही है कि अजय एक-साथ काफी फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जबकि बाल ठाकरे पर फिल्म तुरंत शुरू की जानी है। फिलहाल अजय से बातचीत चल रही है। 
 
दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म बालासाहेब ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे द्वारा बनाई जाएगी और उनके पोते राहुल ठाकरे इसे निर्देशित करेंगे। फिल्म का टेंटेटिव नाम अभी 'साहब' रखा गया है और इसे जल्दी ही शुरू किया जाएगा। 
 
 
ये भी पढ़ें
टिस्का चोपड़ा के हॉट शॉट्स