मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Ranbir Kapoor, Katrina Kaif, Magzine Photoshoot
Written By

या तो रणबीर या फिर मैं... बिफरे सलमान खान

या तो रणबीर या फिर मैं... बिफरे सलमान खान - Salman Khan, Ranbir Kapoor, Katrina Kaif, Magzine Photoshoot
सलमान खान और रणबीर कपूर की कभी बनी नहीं है। ना ऑन-स्क्रीन, ना ऑफ स्क्रीन। सलमान ने तो कसम खा रखी है कि कभी भी रणबीर के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करेंगे। वजह तो सभी तो पता है- कैटरीना कैफ। 
सलमान और कैटरीना के ब्रेकअप के बाद रणबीर ने ही कैटरीना का साथ दिया था। ऐसे में सलमान भला खुश कैसे रहते। यही नहीं, रणबीर का करियर शुरू होने से पहले ही एक बार सलमान ने एक नाइट पार्टी में रणबीर की पिटाई भी लगा दी थी। 
हाल ही में सलमान खान को एक मैग्ज़ीन शूट के लिए अप्रोच किया गया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, वरुण धवन जैसे कलाकारों के साथ रणबीर कपूर भी शामिल थे। रणबीर का नाम सुनते ही सलमान ने इसके लिए सीधे मना कर दिया। 
 
सूत्र के मुताबिक सलमान और रणबीर को मैग्ज़ीन के फोटोशूट के लिए अप्रोच किया गया था। सलमान ने सीधे मना किया कि अगर रणबीर इसमें हैं, तो वे नहीं होंगे। रणबीर फोटोशूट में हैं या नहीं यह तो नहीं पता, लेकिन सलमान तो बिलकुल नहीं होंगे। 
 
अपने विवादों के चलते सलमान और रणबीर कभी एक-साथ देखने को नहीं मिलेंगे। आखिरी बार कैटरीना और रणबीर की फिल्म अजब प्रेम की गज़ब कहानी में सलमान भी कैमियो रोल में नज़र आए थे। 
ये भी पढ़ें
टाइगर जिंदा है और रेस 3 में एक्शन काफी अलग है : सलमान खान