सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Scooty collided with a truck parked in Uttar Pradesh, Father in law and son in law's death
Written By
Last Modified: रविवार, 6 सितम्बर 2020 (13:27 IST)

उत्तर प्रदेश में खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी, ससुर और दामाद की मौत

उत्तर प्रदेश में खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी, ससुर और दामाद की मौत - Scooty collided with a truck parked in Uttar Pradesh, Father in law and son in law's death
बांदा उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कूटी के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने की घटना में इस पर सवार एक युवक और उसके ससुर की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शुक्रवार की देर रात महुआ गांव का निवासी युवक अभिराम मिश्रा (27) अपने ससुर सुनील (52) को स्कूटी पर बैठाकर छिबांव गांव जा रहा था, तभी गडरा नाला के पास विपरीत दिशा से आ रहे अन्य वाहन की तेज रोशनी अचानक आंखों में पड़ने से मिश्रा अपनी स्कूटी से नियंत्रण खो बैठा और उसका वाहन सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराया।

उन्होंने बताया कि हादसे में स्कूटी चला रहे युवक अभिराम मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके ससुर सुनील ने शनिवार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।(भाषा)