शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. road accident in Aurangabad
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जुलाई 2020 (14:12 IST)

औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत

Aurangabad
औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले में बुधवार तड़के तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए। 
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठइया गांव के निकट मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक जा रहे थे तभी ट्रक और मोटर साइकिल में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीनों युवकों की मौत हो गई।
 
मृतकों में गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के वर्मा गांव निवासी वकील दास, अजय दास और वीरेंद्र कुमार शामिल है।
 
वहीं, जिले के नगर थाना क्षेत्र में रामाबांध बस पड़ाव के निकट औरंगाबाद-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर बोलेरो और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। 
 
मृतकों की पहचान नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के भोला बिगहा गांव निवासी रामानुज सिंह और मिथिलेश सिंह के रूप में की गई है। एक अन्य घटना में जिले के रिसियप थाना क्षेत्र में घेउरा गांव के निकट मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलौती गांव निवासी रविरंजन शर्मा और उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : पुडुचेरी में कोविड-19 के 30 नए मामले, दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में