नई दिल्ली/ पेरिस। भारत में बुधवार की आधी रात तक कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख को पार कर गया जबकि मरने वाले मरीजों की संख्या 17 हजार 848 पर पहुंच गई। अकेले महाराष्ट्र में महामारी से मरने वालों की संख्या 8 हजार से ज्यादा हो गई है। दुनियाभर में 1 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। कोरोना पूरे विश्व में 5 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
-महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के 5,537 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,80,298 हुई। 198 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 8,053 तक पहुंची।
-मुंबई में 903 नए मामले सामने आने के साथ कोरोनावायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 77,197 पहुंच गई, जबकि 93 और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या 4,554 हो गई है।
-कोलकाता में कोरोना वायरस से मृत एक बुजुर्ग मरीज को दफनाने के लिए अधिकारियों की ओर से कोई मदद नहीं मिलने पर परिवार को उनका शव 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा।
-महाराष्ट्र के पुणे जिले में सर्वाधिक 1,251 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 23,680 पहुंच गई। कोरोना के कारण 25 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 788 हो गई।
-भारत में 6,05,216 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 17,848 लोगों की मौत
-भारत में 3,59,891 मरीज स्वस्थ हुए
-पूरी दुनिया में 10,7,15,745 लोग संक्रमित
-दुनियाभर में 5,16,877 लोगों की मौत
-विश्वभर में 58,66,749 मरीज स्वस्थ
-नागपुर केंद्रीय जेल में बुधवार को अधिकांश पुलिसकर्मियों सहित कुल 44 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद जेल में संक्रमितों की संख्या 53 हो गई।
-नासिक जिले में कोविड-19 के 183 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 4,453 पहुंच गया। 2 और मरीजों की मौत के बाद जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 240 हुई।
-तमिलनाडु में 3,882 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई। संक्रमण के कारण 63 और मौतें हुईं। राज्य में संक्रमण के कुल 94,049 मामले हैं, जबकि मृतकों की संख्या 1,264 तक पहुंच गई।
-गुजरात में 675 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,318 हो गई है। 21 लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 1,869 हो गई है।
-अहमदाबाद में कोविड-19 के 215 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 21,128 हुई। शहर में 8 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1449 हुई।
-दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,242 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 89,802 हुई। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 2,803 लोगों की मौत हो चुकी है।
-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 268 नए मामले आने के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या 13,861 पहुंच गई। राज्य में 9 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 581 हो गई है।
-तेलंगाना में कोरोना के 1,018 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों संख्या 17,357 पहुंच गई है। 7 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 267 पर पहुंच गई।
-छत्तीसगढ़ में 81 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कोरोना के कारण भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,940 है।
-जम्मू-कश्मीर में 198 नए केस आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7,695 पर पहुंच गया। 4 लोगों की नई मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 105 हो गई।
-बिहार में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 5 और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 73 पहुंच गई है। राज्य में संक्रमित मामले बढ़कर 10205 हो गए।
-झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 35 नए लोग संक्रमित हुए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2525 हो गई। राज्य में 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
-पाकिस्तान कोरोना के 4,133 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,13,470 हो गया। 24 घंटों में 91 लोगों की मौत के बाद देश में कुल मृतक संख्या बढ़कर 4,395 हो गई।
-सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश की स्थायी निवासी 44 वर्षीय एक महिला भारत से लौटने के बाद यहां कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं।
-कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने बुधवार को धारा 144 को लागू कर दिया। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही या जमावड़े पर प्रतिबंध होगा।
-पश्चिम बंगाल में कोरोना से 15 और मौतें होने के साथ मृतकों की संख्या 683 तक पहुंची। संक्रमण के 611 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 19,170 हो गई।
-कर्नाटक में कोविड-19 के सर्वाधिक 1,272 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 16,514 पर पहुंच गया। 735 मामले अकेले बेंगलुरु शहर के हैं। 7 नई मौतों के बाद मृतक संख्या 253 हुई।
-उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से 21 और लोगों की मौत हो गई। 585 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18092 हो गई जबकि कोरोना अब तक 718 लोगों की जान ले चुका है।
-राजस्थान में बुधवार को कोरोनावायरस के 78 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का कुल आंकड़ा 18092 पर पहुंच गया। राज्य में कोरोना से 413 लोगों की मौत हो चुकी है।
-आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 657 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या 15,000 से अधिक हो गई, 6 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 193 हुई।
-महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल पालघर जिले में 257 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5239 हो गई है। 3 नई मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 134 हो चुकी है।
-मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज सामने आने से बुधवार को कुल संख्या बढ़कर 2,282 हो गई। धारावी में कोरोना अब तक 82 लोगों की जान ले चुका है।
-उत्तराखंड में 66 और लोगों के संक्रमित होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2947 पहुंच गई। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 41 मरीजों की मौत हुई है।
-ओडिशा में कोविड-19 के 251 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,316 हो गई है। कोरोना के कारण 25 मौतें राज्य में हुई हैं।
-बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने बुधवार को कहा कि उनकी मां की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे पहले अभिनेता के कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
-मिजोरम में कोरोनावायरस के 9 और मामले सामने आने से राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 160 हो गई।