वेतन देने में नाकाम रही कंपनी, कर्मचारियों के लिए की शेयरों की पेशकश
गुड़गांव। गुड़गांव की एक कंपनी ने वेतन देने में असमर्थ रहने पर अपने सैकड़ों कर्मचारियों को शेयर देने की पेशकश की है। यह एक स्टार्टअप कंपनी है। सौर क्षेत्र में इस तरह की योजना लाने वाली वह संभवत: पहली कंपनी है।
ऊर्जा भंडारण एवं सौर समाधान के क्षेत्र में काम करने वाली ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि क्षतिपूर्ति के रूप में उसने कर्मचारियों को कंपनी के शेयर देने की पेशकश की है। यह एक स्टार्टअप कंपनी है। सौर क्षेत्र में इस तरह की योजना लाने वाली वह संभवत: पहली कंपनी है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक शेखर सिंघल ने कहा कि शुरुआती दिनों में ही कंपनी के पास 'पर्याप्त पैसा नहीं है' और इसलिए कर्मचारियों के लिए कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना (ईएसओपी) की पेशकश करने का निर्णय लिया गया है।
सिंघल ने कहा कि हमारा विचार ईएसओपी के जरिए कुशल लोगों को आकर्षित करना है, जिसमें पूर्णकालिक कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति के हिस्से के रूप में शेयर मिलते हैं। यह कर्मचारियों के अहम योगदान का इनाम है। शुरुआत में इस योजना के तहत 15 प्रतिशत कर्मचारियों को शेयर दिए गए हैं। कंपनी जल्द ही सभी कर्मचारियों के लिए योजना शुरू करने की तैयारी में है। (भाषा)