• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. road accident in sonbhadra
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 मार्च 2022 (23:46 IST)

UP: सोनभद्र में बड़ा सड़क हादसा, पति-पत्नी समेत 3 की मौत

UP: सोनभद्र में बड़ा सड़क हादसा, पति-पत्नी समेत 3 की मौत - road accident in sonbhadra
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)। सोनभद्र जिले के कोन क्षेत्र में कोन-विंढमगंज मार्ग पर शनिवार दोपहर कार की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौके पर मौत हो गई।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरवाडिह के टोला कोलडिहवा निवासी मुस्तकीम अंसारी (35) मोटरसाइकल पर अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ विंढमगंज की ओर जा रहा था। रास्ते में कुड़वा मोड़ पर विंढमगंज की ओर से आ रही एक कार से जोरदार टक्कर हो गई।
 
इस हादसे में मुस्तकीम, उसकी पत्नी और चार साल की एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई जबकि ढाई वर्ष का बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल के लिए भेज दिया गया है। बच्चे की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।