गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Army constable dies during treatment
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शनिवार, 19 मार्च 2022 (11:12 IST)

सेना के हवलदार की इलाज के दौरान मौत, सीएम योगी ने की 50 लाख व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा

सेना के हवलदार की इलाज के दौरान मौत, सीएम योगी ने की 50 लाख व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा - Army constable dies during treatment
कन्नौज। कन्नौज के छिबरामऊ तहसील के गांव नौली निवासी कुलदीप मिश्रा जम्मू-कश्मीर में सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे। 4 माह पहले ही उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में हुई थी। जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के चलते ड्यूटी के दौरान वे बर्फबारी का शिकार हो गए थे। इसके चलते कुलदीप के पैरों में दिक्कत शुरू हो गई थी।  7 नवंबर 2021 को उन्हें लखनऊ के कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। फरवरी 2022 में उनका एक पैर काटना पड़ा था, तब से उनका अस्पताल में उपचार चल रहा था।
 
बुधवार रात करीब 2 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन गुरुवार रात करीब 10.30 उनका पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंचे। होली के दिन गांव में पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया और बड़े बेटे शुभ ने मुखाग्नि दी। इस दौरान फर्रुखाबाद से पहुंचे सिखलाई रेजीमेंट के जवानों ने उन्हें सलामी दी और मौजूद लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
 
वहीं इस दुखद घटना की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जम्मू-कश्मीर में कर्तव्यपालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद कन्नौज निवासी सेना के जवान कुलदीप मिश्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत सैनिक के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता, परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण कुलदीप मिश्रा के नाम पर करने की भी घोषणा की है।