• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi to meet Japanese PM Fumio Kishida
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 मार्च 2022 (10:14 IST)

जापानी पीएम फुमियो किशिदा से मिलेंगे मोदी, रूस-यूक्रेन को लेकर होगी चर्चा

Modi to meet Japanese PM Fumio Kishida
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को भारत पहुंच चुके हैं। यहां वे 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और चीन के साथ संबंधों के मुद्दा खासतौर से चर्चा होगी। चार देशों के समूह क्वाड में भारत और जापान के अलावा अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं।

हिंद-प्रशांत में चीन के बढ़ते कदमों के मद्देनजर पीएम किशिदा और पीएम मोदी क्षेत्र में साझेदारी मजबूत करने के लिए मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि शनिवार को होने वाली बैठक में क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत का मौका मिलेगा।

उन्होने यह भी कहा कि उम्मीद की जा रही है कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण औऱ चीन के साथ संबंधों पर विशेष चर्चा हो सकती है।
 
एक ओर जहां जापान ने रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की है। वहीं, पड़ोसियों के इस संघर्ष में भारत किसी का पक्ष लेने से बच रहा है। संयुक्त राष्ट्र में भी भारत ने रूस के खिलाफ मतदान नहीं किया था। भारत का कहना है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता लाने के लिए जापान के साथ संबंध काफी अहम हैं।

बीते साल सितंबर में हुई क्वाड बैठक में नेताओं ने घोषणा की थी कि कोविड-19 वैक्सीन और इलाज में शामिल होने वाली दवाओं के क्षेत्र में जापान, भारत के साथ मिलकर 100 मिलियन डॉलर के निवेश पर काम करेगा। आंकड़े बताते हैं कि साल 2019-20 के लिए भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय कारोबार 11.87 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है।
ये भी पढ़ें
दिग्गजों को हराया, लेकिन भगवंत मान के मंत्रिमंडल में नहीं इनका नाम