• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. No change in fuel prices since 135 days
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 मार्च 2022 (09:12 IST)

135 दिनों से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों क्या हैं पेट्रोल और डीजल के भाव

135 दिनों से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों क्या हैं पेट्रोल और डीजल के भाव - No change in fuel prices since 135 days
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस तरह देश में पिछले 4 महीने से ज्यादा समय से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 135 दिनों से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

 
आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव न होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। 3 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल स्थिर है।
 
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपए जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपए व डीजल की कीमत 94.14 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपए जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपए लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपए लीटर है तो डीजल 91.43 रुपए लीटर है।
 
पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
ये भी पढ़ें
'द कश्मीर फाइल्स' पर भड़के उमर अब्दुल्ला, बोले- झूठ का पुलिंदा है फिल्म