पेट्रोल और डीजल में नहीं हुआ बदलाव, जानिए क्या हैं 4 महानगरों में भाव...
सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज भी दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कई छोटे शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं हैं।सरकारी तेल कंपनियों ने आज लखनऊ, जयपुर, पटना जैसी राज्यों की राजधानियों में तेल कीमतों में बदलाव किया है। हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई फेरबदल नहीं हुआ है।
खबरों के अनुसार, सरकारी तेल कंपनियों ने आज लखनऊ, जयपुर, पटना जैसी राज्यों की राजधानियों में तेल कीमतों में बदलाव किया है, हालांकि करीब चार महीने से महानगरों में पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया, बावजूद इसके मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 110 रुपए प्रति लीटर के आसपास बिक रहा है।
हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 हैं, वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 86.67 रुपए है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर के भाव से बेचा जा रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल का भाव 101.40 रुपए और डीजल का दाम 91.43 रुपए प्रति लीटर है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
जिन शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव हुआ है, उनमें गुरुग्राम में पेट्रोल 95.70 रुपए और डीजल 86.91 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 95.18 रुपए और डीजल 86.71 रुपए प्रति लीटर, जयपुर में पेट्रोल 107.32 रुपए और डीजल 90.94 रुपए प्रति लीटर और पटना में पेट्रोल 106.44 रुपए और डीजल 91.59 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और उसके बाद नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।