सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. RJD MLA Ilayas Hussain disqualified from Bihar Assembly
Written By
Last Modified: पटना , बुधवार, 21 नवंबर 2018 (09:53 IST)

बिहार में लालू की पार्टी को बड़ा झटका, इलियास हुसैन विधानसभा से अयोग्य घोषित

बिहार में लालू की पार्टी को बड़ा झटका, इलियास हुसैन विधानसभा से अयोग्य घोषित - RJD MLA Ilayas Hussain disqualified from Bihar Assembly
पटना। बिहार में लालू यादव की राजद को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके विधायक मोहम्मद इलियास हुसैन को मंगलवार को अयोग्य ठहराया गया। उन्हें रांची में सीबीआई की अदालत की ओर से दो माह पूर्व भ्रष्टाचार का दोषी ठहराए जाने के दिन से ही अयोग्य माना जाएगा। 
 
विधानसभा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार रोहतास जिले के डेहरी से विधायक हुसैन को 27 सितंबर से अयोग्य ठहराया जाता है। जिस दिन उन्हें अलकतरा घोटाला मामले में दोषी ठहराते हुए पांच साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी। घटना 1990 के दशक की शुरूआत की है। हुसैन उस वक्त सड़क निर्माण मंत्री थे। 
 
उन्हें अयोग्य ठहराए जाने के बाद 243 सीट वाली विधानसभा में राजद विधायकों की संख्या घट कर 80 हो गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट की तरह रोमांचक हुआ मध्यप्रदेश का चुनाव, अब आखिरी ओवर में होगा जीत-हार का फैसला