मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर इलाहाबाद विवि के कुलपति का इस्तीफा स्वीकार
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (11:34 IST)

प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर इलाहाबाद विवि के कुलपति का इस्तीफा स्वीकार

Ratanlal Hanglu | प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर इलाहाबाद विवि के कुलपति का इस्तीफा स्वीकार
नई दिल्ली। कथित वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं के कारण जांच के दायरे में आए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतनलाल हांगलू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
 
अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उनका इस्तीफा एचआरडी मंत्रालय ने राष्ट्रपति भवन भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। हांगलू ने बुधवार को इस्तीफा दिया था।
वे कथित अनियमितताओं के कारण 2016 से जांच के दायरे में थे। यौन उत्पीड़न की शिकायतों से उचित तरीके से नहीं निपटने और छात्राओं की शिकायतों के निस्तारण के लिए उचित तंत्र नहीं होने के आरोपों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने पिछले सप्ताह हांगलू को समन जारी किया था।
ये भी पढ़ें
ईरान पर अमेरिकी हमले से तेल की कीमतों में बड़ा उछाल, जानिए क्या होगा भारत पर असर