रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Removing snow from roof, dies
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 5 जनवरी 2019 (17:05 IST)

जम्मू-कश्मीर में छत से बर्फ हटा रहा था, गिरकर मौत

Jammu Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को अपने घर की छत से बर्फ हटाते समय एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। 
 
उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि मृतक की पहचान बांदीपोरा कस्बे के वार्ड संख्या चार में रहने वाले मुमताज अहमद के रूप में हुई है। वह छत से गिरने के बाद घायल हो गया था। उन्होंने कहा कि अहमद को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
 
चौधरी ने कहा, जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार को चार लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बीती पूरी रात मध्यम से भारी बर्फबारी हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CBI की छापेमारी, खनन मामले में पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव भी घिरे