रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. rangoli of Padamavati destroyed, five arrested
Written By
Last Modified: सूरत , गुरुवार, 19 अक्टूबर 2017 (22:07 IST)

खराब की ‘पद्मावती’ की रंगोली, पांच गिरफ्तार

खराब की ‘पद्मावती’ की रंगोली, पांच गिरफ्तार - rangoli of Padamavati destroyed, five arrested
सूरत। गुजरात मे सूरत के एक मॉल में ‘पद्मावती’ फिल्म से प्रेरित एक रंगोली बिगाड़ने के आरोप में करणी सेना के चार और विहिप के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस ने 16 अक्टूबर को उमरा इलाके में स्थित मॉल में स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई रंगोली को पिछले रविवार को बिगाड़ने के आरोप में लोगों के समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
 
वीडियो के आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। वीडियो में वह ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे और रंगोली को बिगाड़ रहे थे।
 
सूरत के पुलिस आयुक्त ने पत्रकारों से बात करते हुए मॉल मालिकों से आग्रह किया है कि अगर ऐसा मामला हुआ है तो मामला दर्ज कराने के लिए आगे आए।
 
शर्मा ने कहा कि हमने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिसमें चार करणी सेना और एक विहिप का है। और व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो सकती है क्योंकि वीडियो में आठ-दस युवक घटना में शामिल दिख रहे हैं। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
मुहूर्त कारोबार में लुढ़के शेयर बाजार, सेंसेक्स 194 अंक गिरा