गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. शि‍ल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गि‍रफ्तार, 'अश्‍लील' फि‍ल्‍में बनाकर विदेश से 'ओटीटी' पर अपलोड करने का आरोप
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 जुलाई 2021 (23:46 IST)

शि‍ल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गि‍रफ्तार, 'अश्‍लील' फि‍ल्‍में बनाकर विदेश से 'ओटीटी' पर अपलोड करने का आरोप

Raj Kundra | शि‍ल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गि‍रफ्तार, 'अश्‍लील' फि‍ल्‍में बनाकर विदेश से 'ओटीटी' पर अपलोड करने का आरोप
शि‍ल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर अश्‍लील फि‍ल्‍म बनाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच ने फरवरी में उनके खि‍लाफ मामला दर्ज किया था।

बता दें कि राज कुंद्रा बॉलीवुड अभि‍नेत्री शि‍ल्‍पा शेट्टी के पति हैं। शि‍ल्‍पा के पति होने के अलावा वे खुद एक बड़े बि‍जनेसमैन हैं।

राज कुंद्रा की गि‍रफ्तारी से पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक उन पर आरोप है  कि वे अश्‍लील फि‍ल्‍म बनाने के काम से जुड़े थे। उन पर आरोप है कि इसके बाद इन फि‍ल्‍मों को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाता था।

ईमेल के जरिए अश्‍लील वीडि‍यो को विदेश भेजा जाता था, इसके बाद विदेश से ही उन्‍हें ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाता था। मुंबई क्राइम ब्रांच काफी समय से इस मामले की जांच कर रही थी और जानकारी के मुताबि‍क पुलिस के पास उनके खि‍लाफ पर्याप्‍त सबूत हैं।
ये भी पढ़ें
आईपीएल, बिटकॉइन से लेकर अश्‍लील फि‍ल्‍म बनाने के आरोप तक, राज कुंद्रा का ‘कंट्रोवर्सी कनेक्‍शन’