मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Raid on big builders in Thane
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (00:34 IST)

ठाणे के प्रमुख बिल्डरों के यहां छापे, 520 करोड़ रुपए का कालाधन मिला

ठाणे के प्रमुख बिल्डरों के यहां छापे, 520 करोड़ रुपए का कालाधन मिला - Raid on big builders in Thane
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बड़े बिल्डर्स के यहां छापा मारकर 520 करोड़ रुपए से ज्यादा की अज्ञात स्रोतों से हुई आय का पता लगाया है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने गुरुवार को बताया कि 12 जनवरी को बोरीवली, मीरा रोड और भयंदर में तलाशी और छापे की कार्रवाई की गई।

आयकर विभाग ने छापा मार कार्रवाई में बिना किसी लेखे-जोखे वाली 10.16 करोड़ रुपए नकदी भी बरामद की है।आयकर विभाग के लिए नीति निर्धारित करने वाले बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा जारी बयान के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान बरामद नकदी सहित पिछले वर्षों को मिलाकर कुल 520.56 करोड़ रुपए की बेहिसाब राशि मिली है।

बयान के अनुसार, कार्रवाई के दौरान पता चला है कि जमीन और फ्लैट बेचने से मिले धन सहित बहुत सारी आय का कोई हिसाब नहीं दिखाया गया है।बोर्ड ने कहा कि समूह ने सेल्फ असेसमेंट कर भरने की बात कही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गृहमंत्री अमित शाह का अकाउंट ब्लॉक करने पर संसदीय समिति ने की ट्‍विटर की खिंचाई