• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Punjab: vigilance team arrests AAP MLA amit ratan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (08:45 IST)

पंजाब में आप विधायक अमित रतन रिश्वत मामले में गिरफ्तार

पंजाब में आप विधायक अमित रतन रिश्वत मामले में गिरफ्तार - Punjab: vigilance team arrests AAP MLA amit ratan
चंडीगढ़। पंजाब की बठिंडा ग्रामीण सीट से विधायक एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अमित रतन कोटफत्ता को सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है। इससे कुछ ही दिन पहले पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने विधायक के निकट सहयोगी रशिम गर्ग को इसी मामले में पकड़ा था। ब्यूरो के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कोटफत्ता को गिरफ्तार किया गया है।
 
विधायक कोटफत्ता को बुधवार शाम राजपुरा से गिरफ्तार किया गया। हिरासत में लेने के लिए उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
 
गर्ग को बठिंडा में घुद्दा ग्राम प्रधान के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी 25 लाख रुपए का सरकारी अनुदान जारी करने के बदले में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। बठिंडा में सतर्कता ब्यूरो के दल ने गर्ग को चार लाख रुपए नकद राशि के साथ पकड़ा।
 
इससे पहले, कोटफत्ता ने गर्ग के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया था। उन्होंने विपक्षी दलों पर पंजाब में ‘आप’ की सरकार को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: पटना में पेट्रोल 108 रुपए प्रति लीटर, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं भाव