पंजाब में हाईअलर्ट, तेज हुई अमृतपाल की तलाश, सोमवार तक इंटरनेट बंद
चंडीगढ़। कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। पंजाब सरकार ने राज्य में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाओं के निलंबन की अवधि सोमवार दोपहर तक बढ़ा दी है। राज्य के प्राधिकारियों ने शनिवार को इंटरनेट और SMS सेवाएं रविवार दोपहर तक के लिए निलंबित कर दी थीं। पुलिस ने कहा था कि वे अमृतपाल को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।
इस बीच कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले संगठन से जुड़े चार सदस्यों को पंजाब से गिरफ्तार करने के बाद असम के डिब्रूगढ़ ले आया गया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा रविवार को जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 के तहत मुझे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, यह निर्देश दिया जाता है कि पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी SMS सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को 19 मार्च दोपहर 12 बजे से 20 मार्च दोपहर 12 बजे तक के लिए निलंबित किया जाएगा।
आदेश में कहा गया है कि ब्रॉडबैंड सेवाओं को निलंबित नहीं किया जा रहा है, ताकि बैंकिंग सुविधाएं, अस्पताल सेवाएं और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहें।
जालंधर के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि अमृतपाल अब भगोड़ा है और हम उसकी तलाश कर रहे हैं तथा उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। अमृतपाल से संबंधित दो वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की थी और उसके नेतृत्व वाले एक संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था।
जालंधर जिले में अमृतपाल के काफिले को रोका गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अधिकारियों ने कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के नेतृत्व वाले वारिस पंजाब दे से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी घेराबंदी और तलाश अभियान (सीएएसओ) शुरू किया है। अमृतपाल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस की यह कार्रवाई अमृतपाल सिंह के धार्मिक जुलूस खालसा वाहिर के मुक्तसर जिले से शुरू होने से एक दिन पहले हुई है। राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक .315 बोर की एक राइफल, 12 बोर की सात राइफल, एक रिवॉल्वर और 373 कारतूस सहित नौ हथियार बरामद किए गए हैं।