मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. punjab congress face off between capt and sidhu camp harish rawat to meet rahul gandhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 अगस्त 2021 (13:13 IST)

पंजाब कांग्रेस में कलह : नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर बवाल, तिवारी बोले- हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम

पंजाब कांग्रेस में कलह : नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर बवाल, तिवारी बोले- हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम - punjab congress face off between capt and sidhu camp harish rawat to meet rahul gandhi
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में मची कलह के बीच राज्य के प्रभारी हरीश रावत पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं। कुल समय पहले काफी खींचतान के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए नवजोतसिंह सिद्धू ने पार्टी को तीखे लहजे में फैसले लेने की छूट देने को कहा है। सिद्धू ने कहा कि अगर उन्हें फैसले लेने की आजादी नहीं दी गई तो वे ईंट से ईंट बजा देंगे।
 
सिद्धू के इस बयान पर बवाल मचा तो अब कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने इस पर सफाई दी है। रावत ने सिद्धू के बयान को लेकर कहा कि सभी लोग सभ्य हैं और उन्हें मालूम है कि उन्हें क्या करना है। सबके बोलने का तरीका होता है इसलिए विद्रोही नहीं कहा जा सकता। इस बीच पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे। 
तिवारी ने किया ट्‍वीट : मनीष तिवारी ने अपने ट्वीट में सिद्धू के भाषण का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती'।

मनीष तिवारी का पंजाब के सियासी संकट में बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि लंबे वक्त से वह यहां की महत्वपूर्ण आनंदपुर साहिब सीट से सांसद हैं। तिवारी का बयान ऐसे वक्त में आया है, जबकि दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत मुलाकात करने पहुंचे हैं।