बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Harish Rawat's statement about Navjot Singh Sidhu's advisors
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अगस्त 2021 (17:39 IST)

सिद्धू के सलाहकारों को कांग्रेस ने नियुक्त नहीं किया, दोषी पाए गए तो उचित कार्रवाई होगी : हरीश रावत

Navjot Singh Sidhu
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के 2 सलाहकारों की टिप्पणियों को लेकर खड़े हुए विवाद पर सोमवार को कहा कि ये लोग पार्टी द्वारा नियुक्त नहीं किए गए हैं, लेकिन अगर दोषी पाए जाते हैं, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

राज्य के लिए कांग्रेस प्रभारी रावत ने बताया कि उन्हें सिद्धू ने जानकारी दी है कि उनके सलाहकारों के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है, लेकिन वह (रावत) अपने स्तर से इसकी जांच करेंगे और सच्चाई का पता लगाएंगे।

कांग्रेस नेता ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी की हमेशा से यह राय रही है और आज भी है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने सिद्धू के दो सलाहकारों प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर सिंह माली की टिप्पणियों को लेकर यह बयान दिया।

गर्ग ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा की गई पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल उठाया था। दूसरी तरफ, माली ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मुद्दे पर बात की थी, जिसके तहत तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को एक विशेष दर्जा मिला हुआ था।

उन्होंने कहा था कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा था तो धारा 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी। उनकी ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में भी आपत्तजिनक टिप्पणी की गई है।

रावत ने इन टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, मेरी सिद्धू जी से बात हुई है। उनकी ओर से जानकारी दी गई है कि इनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। फिर भी मैं अपने स्तर से इसकी जांच करूंगा और अगर ये लोग दोषी पाए जाते हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी, इनको दंडित किया जाएगा।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया, ये सलाहकार कांग्रेस द्वारा नियुक्त नहीं किए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने इन्हें अपने स्तर से नियुक्त किया है। अगर ऐसा कोई व्यक्ति निजी राय जाहिर करता है तो इससे पार्टी का क्या संबंध है? इसके बाद भी हम इसकी जांच करा रहे हैं।

रावत ने जोर देकर कहा, कांग्रेस का हमेशा से यही रुख रहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान के साथ उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को लेकर ही बातचीत हो सकती है।उन्होंने कहा, इंदिरा गांधी जी भारत की बहुत ही लोकप्रिय प्रधानमंत्री थीं।

उन्होंने कहा, देश के लिए उनका बहुमूल्य योगदान है। वो हमारे लिए मां के समान थीं। देश के लिए किए गए योगदान के लिए हम सब उनके कृतज्ञ हैं। रावत ने बताया कि अगले एक-दो दिन में वह पंजाब जाएंगे और इस विषय पर भी जानकारी लेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार की ओर बढ़ा निवेशकों का रुझान, गोल्‍ड ETF से निकाले 61 करोड़ रुपए