गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pune : farmer books helicopter for infant grand daughter
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (07:42 IST)

किसान ने नवजात पोती को घर लाने के लिए बुक किया हेलीकॉप्टर

Pune
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक किसान को अपने यहां पोती का जन्म होने पर इतनी खुशी हुई कि उसने मंगलवार को नवजात को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया।
 
पुणे के बालेवाड़ी इलाके के निवासी अजित पांडुरंग बलवडकर अपनी पोती कृषिका का भव्य स्वागत करना चाहते थे। उन्होंने ननिहाल से पोती को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर दिया।
 
बलवडकर ने कहा कि जब नवजात को उसकी मां के साथ ननिहाल से घर लाने का समय आया तो उसने इसके लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कर दिया। (भाषा)