जल्लीकट्टू के समर्थन में पुडुचेरी बंद, सामान्य जनजीवन प्रभावित
पुडुचेरी। पुडुचेरी में जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध हटाने का समर्थन करते हुए विभिन्न तमिल और छात्र संगठनों ने शुक्रवार को पूरे दिन बंद का आह्वान किया जिसे सत्तारूढ़ कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है।
सभी निजी अंतरराज्यीय और राज्य से बाहर जाने वाली बस सेवाएं और ऑटोरिक्शा सड़कों से नदारद हैं। राज्य परिवहन बसों की सीमित सेवाएं संचालित हैं। सब्जियों और मछली विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं। आभूषण की दुकानें, चाय के स्टॉल, होटल और अन्य दुकानें और प्रतिष्ठान भी बंद हैं। सिनेमाघरों में भी सुबह और शाम के शो रद्द कर दिए गए हैं।
बंद बुलाने वाले तमिल और छात्र संगठनों की संयुक्त कार्यसमिति के प्रवक्ता ने कहा कि दवाइयों की दुकानों, बिजली और जल आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ा है, क्योंकि ये बंद के दायरे से बाहर हैं।
जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध हटाने की मांग करे रहे विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य मार्गों से रैली भी निकाली। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। राज निवास के आसपास बैरिकैड्स लगा दिए गए हैं।
सत्तारूढ़ कांग्रेस और उसकी गठबंधन की सहयोगी द्रमुक, विपक्षी दल अन्नाद्रमुक, एआईएनआरसी, भाकपा, माकपा और कई राजनीतिक दलों ने बंद का समर्थन किया है। जल्लीकट्टू पर रोक की निंदा करते हुए का माकपा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पार्टी के पुडुचेरी इकाई के सचिव आर. राजनगम के नेतृत्व में स्वदेशी कॉटन मिल के समीप अनशन किया। (भाषा)