मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. केरल के मंत्री जलील के खिलाफ प्रदर्शन जारी, काफिले में बाधा पहुंचाने को लेकर 2 लोग गिरफ्तार
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (15:50 IST)

केरल के मंत्री जलील के खिलाफ प्रदर्शन जारी, काफिले में बाधा पहुंचाने को लेकर 2 लोग गिरफ्तार

T. Jalil | केरल के मंत्री जलील के खिलाफ प्रदर्शन जारी, काफिले में बाधा पहुंचाने को लेकर 2 लोग गिरफ्तार
कोल्लम (केरल)। विदेशी चंदा नियमन कानून (एफसीआरए) का कथित रूप से उल्लंघन करने को लेकर केरल के मंत्री के टी. जलील के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। जलील के काफिले में बाधा पहुंचाने के लिए युवा मोर्चा के 2 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में इस मामले में जलील का बयान दर्ज किया था जिसके बाद उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिपल्ली से गुजरते समय राज्य के उच्च शिक्षामंत्री जलील के काफिले के साथ-साथ कथित रूप से कार चलाने वाले युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण (24) और विपिन राज (25) को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।
 
परिपल्ली थाने के एक अधिकारी ने बताया, '2 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। हमने मंत्री के काफिले में रुकावटें पैदा करने के लिए 2नों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। हम अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच कर रहे हैं।यह घटना उस समय हुई जब मंत्री मालापुरम में अपने आवास पर पृथकवास की अवधि पूरी करने के बाद राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम जा रहे थे।
 
विपक्षी दल जलील के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को प्रदर्शनों का तीसरा दिन था। प्रवर्तन निदेशालय ने राजनयिक माध्यम से यूएई से लाई गई पवित्र कुरान की खेप को स्वीकार करने में एफसीआरए के कथित उल्लंघन को लेकर शुक्रवार को कोच्चि में जलील से पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, संसद सत्र के पहले दिन 17 सांसद निकले कोरोना संक्रमित